Connect with us

उत्तराखंड

*माप्रा एडवाइजर्स के सहयोग से सीआरएसटी इण्टर कॉलेज में प्रारम्भ हुई रोजगारपरक कम्प्यूटर शिक्षा*

नैनीताल। सी०आर०एस०टी० इण्टर कॉलेज, नैनीताल ने माप्रा एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से कॉलेज के छात्रों के लिए रोजगारपरक कंप्यूटर शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है।

माप्रा एडवाइजर्स के निदेशक और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड, मनोज साह ने बताया कि माप्रा एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहा है और पूरे देश में केआईओएसके बैंकिंग ऑपरेशन चला रहा है। इसका कॉर्पोरेट कार्यालय हल्द्वानी में है, जबकि नैनीताल, बरेली और जयपुर में क्षेत्रीय कार्यालय स्थित हैं। इसके अलावा कर्नाटका, तमिलनाडु, कोलकाता, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी जल्द ही कार्यालय खोले जाने की योजना है।

कंप्यूटर शिक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य सी०आर०एस०टी० इण्टर कॉलेज के छात्रों में कौशल विकास करना है, ताकि उनके भविष्य को सशक्त बनाया जा सके। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, कम्प्यूटर प्रशिक्षक के रूप में मिस गीता भट्ट और मिस संजना चौहान छात्रों को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान प्रदान कर रही हैं।

वर्ष 2023-24 में रोटरी क्लब द्वारा विद्यालय को 10 आधुनिक कम्प्यूटर प्रदान किए गए थे। क्लब की अपेक्षाओं के अनुरूप, शिक्षण कार्य अब प्रारंभ हो चुका है।

माप्रा की इस पहल का विद्यालय के प्रबंधक अनूप साह, प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डे, और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य आलोक साह ने स्वागत किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि छात्र कंप्यूटर के क्षेत्र में विभिन्न आयामों को समझते हुए और भविष्य में इसके महत्व को देखते हुए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने में सफल होंगे। साथ ही, वह अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड