Connect with us

उत्तराखंड

निवर्तमान सभासद मनोज जोशी व अधिवक्ता नितिन कार्की ने की सीएम धामी से मुलाकात आगामी निकाय चुनाव पर की चर्चा*

नैनीताल नगर पालिका परिषद के निवर्तमान सभासद मनोज जोशी और अधिवक्ता नितिन कार्की व विकास जोशी ने देहरादून में उत्तराखंड प्रदेश के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान, मुख्यमंत्री को केदारनाथ में मिली शानदार जीत की शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। उन्होंने राज्य की प्रगति और विकास के लिए मुख्यमंत्री की लगातार मेहनत और समर्पण की सराहना की।

मुलाकात में विशेष रूप से नैनीताल नगरपालिका चुनाव पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस चर्चा में चुनावी रणनीतियों, उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया और राज्य में स्थानीय निकायों के सशक्तिकरण के उपायों पर बात की गई। मुख्यमंत्री धामी ने आगामी चुनावों के लिए पार्टी के व्यापक दृष्टिकोण और संगठनात्मक तैयारियों के बारे में भी विचार साझा किए।

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की जनता की भलाई के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया और पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि वे आगामी चुनावों में पूरी ताकत से जुटें।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड