Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*उत्तराखंड: एनएचएम के पांच हजार कर्मचारियों को मिली वेतन वृद्धि, आदेश जारी*

उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के पांच हजार कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। गुरुवार को एनएचएम निदेशालय ने इन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के आदेश जारी कर दिए। इसके तहत कर्मचारियों को अलग-अलग श्रेणियों में क्रमशः सात, ग्यारह और 15 प्रतिशत की वेतन वृद्धि दी गई है।

एनएचएम की सहायक निदेशक डॉ. अर्चना ओझा ने इस आदेश की जानकारी सभी जिलों के सीएमओ और जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिवों को भेज दी है। आदेश के अनुसार, 25 हजार रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारियों को सात प्रतिशत, 20 हजार रुपये वेतन पाने वालों को 11 प्रतिशत और 15 हजार रुपये वेतन पाने वालों के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड