Connect with us

Uncategorized

मौत को दावत देता बीच रोड (बिड़ला मार्ग) नैनीताल में बिना ढक्कन का सीवर होल। *कोई सुध लेने वाला नहीं* देखें वीडियो

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के अधिकतम व्यस्त रहने वाले बिरला मार्ग में वेलकम होटल के मोड पर सड़क के बीचो-बीच बिना ढक्कन का सीवर सीधे-सीधे मौत को दावत दे रहा है। समाजसेवी नीरज जोशी द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर जिम्मेदार विभाग की लापरवाही उजागर की है।

रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को सभी विद्यालय स्कूल, कॉलेज दफ्तर आदि खुले हैं, नौकरी ,पेशा, स्कूली बच्चो के साथ साथ कामकाजी लोगों  महिलाएं, बुजुर्ग आदि लोगों का इस मार्ग से पैदल, मोटरसाइकिल व वाहन आदि से अत्यधिक आवागमन रहता है, परंतु बीच रोड में मुंह फाड़े यह सीवर होल किसी को भी निगलने पर आतुर हैं  जो कि एक तीव्र ढाल पर है,भगवान ना करे अगर कोई हादसा हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी आखिर होगी किसकी?  समाजसेवी नीरज जोशी के अनुसार सीवर होल का ढक्कन कल रात से ही नहीं लगा है राहगीरों व स्थानीय नागरिकों ने रोष व्यक्त करते हुए अति शीघ्र  सीवर होल पार ढक्कन रखने की मांग की हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized