Connect with us

Uncategorized

कुलपति प्रो. डीएस रावत, शोध निदेशक प्रो. एनजी साहू, प्रो. वीना पांडे और डॉ. पूजा जोशी होंगे सम्मानित

कुलपति प्रो. डीएस रावत, शोध निदेशक प्रो. एनजी साहू, प्रो. वीना पांडे और डॉ. पूजा जोशी होंगे सम्मानि

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट), ओएनजीसी, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं कृषि अनुसंधान व विकास सोसायटी तथा दिव्य हिमगिरि के संयुक्त तत्वावधान में किए जा रहे शिक्षक सम्मान समारोह में कुमाऊं विवि के कुलपति एवं तीन प्राध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। 23 नवंबर को देहरादून में प्रस्तावित सम्मान समारोह में कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत को वाइस चांसलर ऑफ द ईयर, शोध निदेशक प्रो. नंद गोपाल साहू तथा बायोटेक्नोलॉजी की प्राध्यापिका प्रो. वीना पांडे को एक्सीलेंस इन द रिसर्च ऑफ द ईयर तथा वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल की प्राध्यापिका डॉ. पूजा जोशी को टीचर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

वर्ष 2024 के 7वें शिक्षक पुरस्कार के लिए नामांकन की जांच के बाद सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून के निदेशक डॉ. हरेंद्र बिष्ट की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग एवं चयन समिति की ओर से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उच्च शिक्षा के शिक्षकों को चयनित किया गया है। यह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाने वाला उत्तराखंड राज्य का सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ा पुरस्कार समारोह है। आयोजन दिव्य हिमगिरी, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूसीओएसटी), ओएनजीसी लिमिटेड और विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं कृषि अनुसंधान एवं विकास सोसायटी (एसआरएडीएसटीए) के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। यह समारोह 5वें देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव 2024 के अंतर्गत 23 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी समेत अन्य अतिथियों की ओर से उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में प्रदेश भर से विभिन्न श्रेणियों में 42 उच्च शिक्षा के शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है। इस उपलब्धि पर कुमाऊं विवि के कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, कुमाऊं विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी आदि ने खुशी जाहिर की है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized