Connect with us

Uncategorized

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नैनीताल के निर्वतमान  सभासद मनोज जोशी ने  वरिष्ठ पत्रकार प्रयाग पाण्डे द्वारा  लिखित किताब * पहाड़ी अंग्रेज जिम कोर्बेट* भेंट की

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नैनीताल के निर्वतमान  सभासद मनोज जोशी ने  वरिष्ठ पत्रकार प्रयाग पाण्डे द्वारा  लिखित किताब * पहाड़ी अंग्रेज जिम कोर्बेट* भेंट की।

साथ ही उन्होंने सीएम धामी को बताया कि यह इस पुस्तक का हार्डकवर संस्करण है। प्रकृतिविद, दक्ष शिकारी, रोमांचक शिकार कथाओं के लेखक एवं महान मानवतावादी जेम्स एडवर्ड कॉर्बेट यानी जिम कॉर्बेट का जन्म 25 जुलाई, 1875 को झील नगरी नैनीताल में हुआ था। जिम कॉर्बेट के पूर्वज मूलतः आयरिश नागरिक थे। कॉर्बेट परिवार तीन पीढ़ियों तक भारत में रहा। जिम कॉर्बेट अचूक निशानेबाज तो थे इसके इतर वे गरीबों के प्रति अत्यधिक उदार और मानवतावादी साधु प्रवृति के सह्रदय इंसान थे। उन्होंने स्वयं के जीवन को गंभीर खतरे में डालकर अमूल्य मानव जीवन की रक्षा की थी। जिम कॉर्बेट ने अत्यंत साहस और बहादुरी के साथ करीब डेढ़ हजार मानव हत्याओं के लिए जिम्मेदार एक दर्जन से अधिक खूंखार नरभक्षियों का अंत किया था। जिम का निजी जीवन कभी नहीं पढ़ी जाने वाली कुदरत की किताब की तरह था। वे बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे। जिम प्रकृति विज्ञानी, वन्यजीव विशेषज्ञ और नामचीन शिकारी थे और वन्यजीव रक्षक भी। वे सरकारी मुलाजिम और सैनिक भी थे और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि भी। जिम ठेकेदार और संपत्ति एजेंट भी थे और सिद्धहस्त लेखक एवं ख्यातिलब्ध वन्यजीव फोटोग्राफर भी। जिम तत्कालीन उच्च प्रशासकों के निकट भी थे और भारत के गरीबों के अजीज दोस्त भी। जिम के व्यक्तित्व के विविध आयामों का सबसे प्रबल पक्ष था- उनका भारत भूमि एवं भारत के गरीबों के प्रति अथाह प्रेम और ऊँचे दर्जे की दानशीलता। जिम के बहुआयामी व्यक्तित्व को उघाड़ती है- ‘पहाड़ी अंग्रेज: जिम कॉर्बेट।’ जिम कॉर्बेट के समग्र व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर हिंदी में लिखी गई यह पहली पुस्तक है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized