Connect with us

उत्तराखंड

*ऑपरेशन रोमियों के तहत पुलिस की 63 अराजक तत्वों की कार्यवाही*

रामनगर। नैनीताल पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शांति भंग करने और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन रोमियो” अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के दौरान रामनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 63 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जो शराब पीकर सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग मचा रहे थे।

पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत 15,750 रुपए का जुर्माना लगाया गया। मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

इस अभियान के तहत रेट्रो साइलेंसर से शोर मचाने वाले 6 बाइक चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। मोटर वाहन अधिनियम के तहत उनकी बाइकों को सीज कर दिया गया। इसके अलावा, पुलिस ने जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 270 वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटे, जिनसे 1,15,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 15 ड्राइवरों के लाइसेंस भी निरस्त किए गए।

इस कड़ी कार्रवाई को स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने सराहा है, जिन्होंने इसे सड़क सुरक्षा के लिए एक अहम कदम बताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड