Connect with us

उत्तराखंड

*राज्य स्थापना दिवस पर यहां के एसपी को मिलेगा पुलिस पदक सम्मान*

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एसपी क्राइम/ट्रैफिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभा रहे पंकज गैरोला को महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा पुलिस विभाग में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए “पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार 09 नवम्बर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा उन्हें और अन्य चयनित पुलिस अधिकारियों को प्रदान किया जाएगा।

पंकज गैरोला ने वर्ष 1989-90 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के रूप में अपनी सेवा शुरू की। वर्ष 1998 में खतौली (उत्तर प्रदेश) में बस से यात्रा करते समय, उन्होंने लूटपाट कर रहे बदमाशों का सामना किया और संघर्ष करते हुए उन पर फायरिंग कर दिया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया, जबकि पंकज गैरोला स्वयं घायल हो गए। उनके अदम्य साहस और बहादुरी के कारण उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। इसके बाद, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से 2014 में डिप्टी एसपी और 2023 में एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति प्राप्त की।

पंकज गैरोला को उनकी शानदार सेवाओं के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं। वर्ष 2007 में उन्हें पुलिस महानिदेशक सराहनीय चिन्ह, वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री मेडल, 2014 में राज्य स्तरीय बेस्ट इन्वेस्टिगेशन अवार्ड, और 2016 में राज्यपाल मेडल से सम्मानित किया गया था। अब, 2023 में उन्हें महामहिम राष्ट्रपति की ओर से पुलिस पदक से नवाजा गया है।

पंकज गैरोला की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, और वे इस सम्मान के लिए पूरी तरह से योग्य माने जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड