उत्तराखंड
आसाम राइफल में तैनात सूबेदार की सड़क दुर्घटना में मौत, शादी समरोह में पहुंचा था घर
अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक में सड़क हादसे में आसाम राइफल में में तैनात सूबेदार की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सूबेदार शादी समारोह में भाग लेने तीन दिन पहले घर आया था। आज वह तलेट गांव वार्षिक श्राद्ध में गया था। कार्यक्रम से वापस घर को लौटते समय दन्या-पनार मोटर मार्ग पर तलेट बैंड के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार को तल्ली भैसोड़ी गांव निवासी लक्ष्मण सिंह(48) पुत्र जगत सिंह वार्षिक श्राद्ध के लिए नजदीक के तलेट गांव में गया हुआ था। शाम को जब वह अपनी स्कूटी से अपने घर तल्ली भैसोड़ी लौट रहा था। इस दौरान तलेट बैंड के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गांव के कुछ लोगों ने उसकी स्कूटी देखी। तो गांव के लोग खाई में गए तो पास में लक्ष्मण सिंह पड़ा हुआ था। ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल ला जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन लड़के व एक लड़की है।बताया जा रहा है कि सूबेदार शादी समारोह में भाग लेने तीन दिन पहले घर आया था।