Connect with us
DevbhoomiLive24

इवेंट

हल्द्वानी में आठ नवंबर को होगा 16वें श्री श्याम महोत्सव का आयोजन

हल्द्वानी: श्री श्याम महिला मित्र मंडल एवं श्री श्याम सखी मंडल हल्द्वानी द्वारा 16वें श्री श्याम महोत्सव का आयोजन आगामी 8 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को सांय 6:00 बजे से श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी के विशाल मैदान में किया जाएगा।

इस महोत्सव में प्रख्यात भजन गायक श्री केसव मधुकर (कोलकाता) द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उनकी टीम द्वारा आकर्षक नृत्य नाटिका, गजरा, भव्य श्रृंगार, स्वचालित झांकियां, 56 भोग, और महा आरती का आयोजन भी किया जाएगा।

इस अवसर पर नानी बाई का मायरा भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। सभी हल्द्वानी एवं आसपास के श्री श्याम प्रेमियों से अनुरोध है कि वे समय पर श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी पहुंचकर श्री श्याम महोत्सव में भजन संध्या का आनंद उठाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट