Connect with us

उत्तराखंड

*मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दीपाली थापा को सम्मानित किया* *एशियन चैंपियनशिप की सफलता पर दी बधाई*

देहरादून: उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सब जूनियर बॉक्सिंग एशियन चैंपियन दीपाली थापा को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रतिक चिन्ह और शाल उड़ाकर सम्मानित किया, जिससे दीपाली की मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की गई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दीपाली के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी, ताकि वह अपने खेल करियर में और सफल हो सकें।

दीपाली थापा ने एशियन चैंपियनशिप में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के जरिए न केवल प्रदेश का नाम रोशन किया है, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को समर्थन देना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

इस सम्मान समारोह में दीपाली के पिता रंजीत थापा के अलावा परिवार के सदस्य और खेल प्रेमी भी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड