उत्तराखंड
घरेलू कलह के चलते विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
घरेलू कलह के चलते विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह मामला हरिद्वार नयागांव का है। सूचना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टता घरेलू कलह बताया है।
पुलिस ने जब महिला के पति से पूछताछ की तो सामने आया उसकी पत्नी का सिडकुल की एक कंपनी में इंटरव्यू था। जब पत्नी काफी देर तक नहीं निकली तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा। इसके बाद उन्होंने पाया कि उनकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई है।