Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुआ हादसा- खाई खाई में समाई, एक की मौत, चार घायल*

उत्तराखंड के कुमाऊं में दर्दनाक हादसा हुआ है। रानीखेत-सोमेश्वर मोटर मार्ग पर शुक्रवार रात कोटद्वार और देहरादून के तीर्थयात्रियों की कार 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक घटना में 36 वर्षीय क्रांति नेगी की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना करीब 8-9 बजे सिलारी क्षेत्र में हुई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर रानीखेत पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि कार दो पेड़ों के बीच फंसी हुई थी, जिससे अंदर फंसे लोगों को निकालने में कठिनाई हुई।

रेस्क्यू टीम ने शीशे और दरवाजे तोड़कर देहरादून निवासी नील निपुन रावत, नीलम सिंह रावत, नीतू रावत और कोटद्वार निवासी अनिल सिंह नेगी को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी घायलों को रात में ही उप जिला चिकित्सालय रानीखेत लाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल क्रांति नेगी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

रानीखेत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक धनखड़ ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। रेस्क्यू टीम में कोतवाली के कर्मी अशोक धनखड़, सोमेश्वर चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह, संदीप सिंह रावत, दयाधर ध्यानी, हरीश भट्ट और दिनेश कुमार शामिल थे। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को दर्शाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड