Connect with us

उत्तराखंड

मेरे नैनो में उड़त गुलाल ,ओ कान्हा जिद न करो- गीतों के साथ सरोवर नगरी में फागोत्सव का भव्य आग़ाज़।

नैनीताल। सरोवर नगरी में राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 26 वें फागोत्सव का शुभारंभ हुआ । जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आयी 10 महिला दलों ने तल्लीताल धर्मशाला से स्वांग धर विशाल जुलूस की शक्ल में माल रोड होते हुए रामसेवक सभा प्राँगण में पहुंचे जहां डीआईजी नीलेश भरणे व सभा के पदाधिकारियों ने सामुहिक तौर पर दीप प्रज्वलित कर फागोत्सव का आगाज करवाया।

आज मंगलवार को महिला होलियारों के दल तल्लीताल स्थिति धर्मशाला में एकत्रित हुए ।महिलाएं पारम्परिक परिधान में नजर आयी ।
इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न स्वांग भी धरे व स्वांग के माध्यम से समाज को नशा मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ अभियान व महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया वहीं जुलूस में महिलाओं ने शिवजी ,हनुमान ,महाकालिका, राधाकृष्ण, ग्रामीण परिवेश, कलश यात्रा आदि अनेको आकर्षक सवांग भी धरे ।तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह व वैष्णव देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज साह ने महिला होल्यारों का स्वागत कर जुलूस को विधिवत प्रस्थान करवाया इस मौके पर रंग बिरंगे रंगो को उड़ाया गया ,जिससे नज़ारा देखते ही बनता था। ततपश्चात होली जुलूस तल्लीताल से नाचते गाते ढोल नगाड़ों की धुनों पर माल रोड होते हुए मल्लीताल स्थित राम सेवक सभा पहुंचा जहां विधित शुभारंभ के बाद हल्द्वानी ,भवाली बेतालघाट व नैनीताल से आये दलों में अपनी प्रस्तुति दी ।

कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति, हेमन्त बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी व नवीन जोशी ने किया । कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी,मुकेश जोशी, राजेन्द्र लाल, राजेन्द्र बजेठा,हरीश राणा,गिरिश जोशी मक्खन,विमल चौधरी,कुंदन नेगी, पूरन मेहर,शांति मेहरा,दिनेश आर्य , सुमन साह आदि लोग मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड