उत्तराखंड
नगर पालिका के संविदा कर्मचारी व कुछ युवकों में झड़प, पालिका कर्मी को गोली मारी
रामनगर के एमपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में नगर पालिका के संविदा कर्मचारी व कुछ युवकों में झड़प के बाद हाथापाई हो गई। मामला इतना बड़ा कि युवक ने पालिका कर्मी को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद राहगीरों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद पालिका कर्मी को काशीपुर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
मामले की सूचना के बाद पुलिस ने संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।कोतवाल के अनुसार आरोपी पर कई मुकदमें दर्ज हैं। जबकि गोली मारने वाले पर भी दो मुकदमे कोतवाली रामनगर में दर्ज हैं। बता दें युवकों में पुराने विवाद को लेकर पहले बहस हुई फिर हाथापाई होने लगी। इस दौरान आरोपी ने तमंचे से गोली मार दी। गोली मारने के आरोपी के पास से तमंचा, दो कारतूस आदि बरामद हुए हैं।