Connect with us

उत्तराखंड

*वालीबॉल प्रतियोगिता- रोमांचक जीत के साथ डीएसबी परिसर ने कब्जाई ट्रॉफी*

नैनीताल। डीएसए नैनीताल द्वारा दो दिनी आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में कुल 5 सेट हुए जिसमें डीएसबी परिसर नैनीताल ने बीएसए भीमताल को 3-2 अंकों के सेट से करीबी मुकाबला जीता। मैच की समाप्ति के बाद मुख्यअतिथि समाजसेवी लोकेश जोशी और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कविता गंगोला द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता का मैन ऑफ  द टूर्नामेंट तेज सिंह बिष्ट और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीयूष जलाल को दिया गया। निर्णायक पूरन बिष्ट,लखविंदर सिंह कोरंगा, मनोज वर्मा, वीरेंद्र बिष्ट तथा राहुल पडियार व उद्घोषक नीरज बिष्ट रहे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में डीएसए के वॉलीबॉल सचिव शैलेंद्र बर्गली ने सभी का आभार प्रेषित किया।

प्रतियोगिता को सफ ल बनाने पर खजान सिंह डंगवाल समेत लाल सिंह बिष्ट, बालम सिंह मेहरा, मुकेश साह, सुरेश चंद्र,प्रो. देवेंद्र सिंह बिष्ट,डा. मनोज सिंह बिष्ट, पवन खनायत, आनंद सिंह बिष्ट, मोहित लाल साह, बिशन सिंह मेहता,कमल बिष्ट, मनमोहन कनवाल,इंतखाब आलम, भूपाल नयाल, दीपक मटियाली, खीमराज देउपा,पूरन सिंह अधिकारी, खुशहाल सिंह बिष्ट,कुंदन सिंह सुयाल,रविकांत राजू, विनोद पंत,अरविंद सिंह पडियार,शांति मेहरा,दया बिष्ट, तारा राणा,जीवंती भट्ट, भूपेंद्र बिष्ट तथा रीता पाण्डे व सुनीता प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड