Connect with us

देश

2 करोड़ का सोना चोर अरोपी ने दिल्ली जाकर अय्याशी की ,महँगी शराब पी, जमकर की खरीदारी,फिर गांव में दो मंजिला मकान बनवाते पुलिस ने धर दबोचा।

जयपुर। ज्वैलर व्यवसायी की अलमारी से 2 किलो सोना चोरी कर फरार आरोपी और उसके 2 साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है सोना चोरी करने वाला उनके यहां कारपेंटर का काम करता था ।सोना चोरी के बाद बेचने पर आये पैसों से अपने मकान का काम करवा रहा था और पूर्व में दिल्ली जाकर खूब अय्याशी की, पुलिस ने आरोपी को उंसके घर से धर दबोचा उंसके पास से बचा हुआ सोना बरामद कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार केशव विहार कॉलोनी , मानसरोवर निवासी राजेश सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज की थीं कि वह गोल्ड ज्वैलरी मैन्यूफेक्चरिंग व विक्रय का कारोबार करता हैं। राजेश ने अपने घर की अलमारी में 2 किलो सोना रखा था। जब 15 फरवरी को उसे सोने की जरूरत पड़ी तो उसने अलमारी खोलकर देखी तो उसमें रखा सोना गायब था। उसने खोए हुए सोने की सभी जगह तलाश की लेकिन पता नहीं चला। तो राजेश के पांव तले जमीन खिसक गयी।और उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
बताते चले कि चोरी हुए सोने के 2 बिस्किट्स का वजन 2 किलो था। आरोपियों ने सोना चुराकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर गला कर बेचा और प्राप्त रकम से महंगे होटलों में जाकर मौजमस्ती की विदेशी कॉलगर्ल्स ,महंगी शराब पी ,जमकर खरीददारी की। इसके बाद भी पैसा खर्च करने का सिलसिला नही रुका उसने अपने गांव में दो मंजिला मकान बनाना शुरू किया ,नौकरी छोड़ दी और लाइफ स्टायल ही बदल ली ।पर पुलिस ने उसे दबोच ही लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देश