Connect with us

इवेंट

*शारदा संघ की पेंटिंग प्रतियोगिता: 1400 बच्चों ने किया कला का शानदार प्रदर्शन*

नैनीताल में शारदा संघ द्वारा रविवार को द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 1400 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी शारदा संघ के सभागार में 22 अक्टूबर को लगाई जाएगी, जबकि 24 अक्टूबर को एक समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

54वीं पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह नौ बजे फ्लैट्स में शारदा संघ क्लब की ओर से हुआ। इसमें नैनीताल, भीमताल, भवाली, बगड़, ज्यूलिकोट सहित अन्य क्षेत्रों से प्ले क्लास से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों को विभिन्न ग्रुप में पेंटिंग के लिए विषय दिए गए थे और उन्हें दो घंटे के भीतर अपनी पेंटिंग तैयार कर जमा करनी थी।

प्रतियोगिता के साथ ही शारदा सॉन्ग संगीत विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश साह, विधायक सरिता आर्या और अन्य विशिष्टजन इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में नैनीताल जी.जी.आई.सी., मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, सैंट जोसफ कॉलेज, जी.आई.सी. बगड़, आल सेंटस कॉलेज, सैंट जोंस, बाल संसार सैनिक स्कूल ज्यूलिकोट, राजकीय इंटर कॉलेज बगड़, मदर्स हार्ट, बिशप शॉ स्कूल, लांग व्यू पब्लिक स्कूल, और सनवाल स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।

यह प्रतियोगिता 1958 से आयोजित हो रही है, जब इसमें केवल 60 बच्चों ने भाग लिया था। समय के साथ इसकी प्रतिष्ठा बढ़ी है, और इस वर्ष 1,400 बच्चे इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। पिछले 54 वर्षों से लगातार चल रही यह प्रतियोगिता केवल एक वर्ष कोविड महामारी के कारण बंद रही थी।

कार्यक्रम में शारदा संघ के अध्यक्ष प्रो. डी एस बिष्ट, महासचिव जी एल साह, विधायक सरिता आर्या, डॉ. मनोज बिष्ट, और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ने किया। यह आयोजन बच्चों की कला और प्रतिभा को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट