Connect with us

इवेंट

*ध्वज पूजन के साथ भगवान वाल्मीकि आश्रम मल्लीताल में कार्यक्रमों का हुआ आगाज*

नैनीताल। भगवान वाल्मीकि आश्रम समिति द्वारा महाकाव्य रामायण के रचयिता भगवान वाल्मीकि जी की स्तुति और ध्वज पूजन के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के बुजुर्गों को “वाल्मीकि रत्न” की पदवी से सम्मानित किया गया।  बुरे,  लल्लू लाल और आदरणीय बाबू लाल को पगड़ी, माला और बैच पहनाकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि गोपाल रावत, कुंदन बिष्ट, निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट, निवर्तमान सभासद गजाला कमाला, अरविंद पडियार और आनंद बिष्ट को भी अंग वस्त्र, पगड़ियों और मालाओं से सम्मानित किया गया।

वक्ताओं ने भगवान वाल्मीकि जी के मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को अपनाने का प्रण लिया। आश्रम समिति ने बताया कि कल समाजिक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, और 17 तारीख को भगवान वाल्मीकि महाराज की भव्य शोभा यात्रा नगर में निकाली जाएगी।

इस दौरान भगवान वाल्मीकि आश्रम समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य और भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट