Connect with us

उत्तराखंड

एग्जिट पोल के आधार पर कौन बना रहा है उत्तराखंड में सरकार?

रितेश सागर:

उत्तराखंड में अब मतगणना का काउंट डॉउन शुरू हो गया है,10 मार्च को मतगणना होगी और उत्तराखंड की सत्ता का ताज किसके सर सजेगा ये स्पष्ट हो जाएगा । आज सोमवार को यूपी में अंतिम चरण का मतदान पूर्ण हुआ है ,और तमाम टीवी चैनेल 5 राज्यों के एग्जिट पोल दिखाने लगे है। देवभूमिलाइव24 ने तीन चर्चित टीवी चैनलों के एग्जिट पोल के आधार पर आँकड़े पेश किए है कि उत्तराखंड में किसकी बनती दिख रही है सरकार ?
आज़तक के आधार पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है ।
जहां 70 सीटो में से भाजपा को 36-46 सीटें मिलने की संभावना दिख रही है ,यानी भाजपा उत्तराखंड में फिर सरकार बनाने जा रही है ।वही कॉंग्रेस-20-30,बसपा-02-04 ,आप -0 व अन्य 02-05 पर दिखाया गया है। अगर आजकल का एग्जिट पोल सही बैठा तो ये उत्तराखंड में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी क्योंकि उत्तराखंड में हर 5 वर्ष में सत्ता परिवर्तन होता रहा है ।
एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल में भाजपा -26-32 व काँग्रेस 32-28 यानी 36 का जादुई आँकड़ा दोनो पार्टियां नही छू पा रही है, आप- 02 व अन्य की 03-07 सीटें बताकर सरकार बनाने में आप व अन्य के पाले में गेंद डाल दी है ,यानी यह दल जिसको समर्थन देंगे सरकार उसकी बन सकती है।
अगर जी न्यूज के एग्जिट पोल की माने तो कॉंग्रेस 35-40 सीटें लाकर अपने दम पर सरकार बनाती दिख रही है, वहीं भाजपा 36-30 व बसपा-02-03, अन्य 01-03 सीटे मिलती दिख रही है।
फ़िलहाल ये एग्जिट पोल है और ये कितना सटीक बैठता है ये आने वाला 10 मार्च ही बतायेगा, परन्तु इससे इतना तो स्पष्ट है कि उत्तराखंड में कॉंग्रेस और बीजेपी की कड़ी टक्कर है अगर दोनों पार्टियों में से कोई भी सरकार बना ले तो ये कोई चमत्कार वाली बात नही है । अब ये देखने वाली बात होगी कि जनता जनार्दन किसको सत्ता का सिंहासन सौंपती है और किसको 5 साल सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाती हैं।

त्तराखंड में अब मतगणना का काउंट डॉउन शुरू हो गया है,10 मार्च को मतगणना होगी और उत्तराखंड की सत्ता का ताज किसके सर सजेगा ये स्पष्ट हो जाएगा । आज सोमवार को यूपी में अंतिम चरण का मतदान पूर्ण हुआ है ,और तमाम टीवी चैनेल 5 राज्यों के एग्जिट पोल दिखाने लगे है। देवभूमिलाइव24 ने तीन चर्चित टीवी चैनलों के एग्जिट पोल के आधार पर आँकड़े पेश किए है कि उत्तराखंड में किसकी बनती दिख रही है सरकार ?
आज़तक के आधार पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है ।
जहां 70 सीटो में से भाजपा को 36-46 सीटें मिलने की संभावना दिख रही है ,यानी भाजपा उत्तराखंड में फिर सरकार बनाने जा रही है ।वही कॉंग्रेस-20-30,बसपा-02-04 ,आप -0 व अन्य 02-05 पर दिखाया गया है। अगर आजकल का एग्जिट पोल सही बैठा तो ये उत्तराखंड में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी क्योंकि उत्तराखंड में हर 5 वर्ष में सत्ता परिवर्तन होता रहा है ।
एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल में भाजपा -26-32 व काँग्रेस 32-28 यानी 36 का जादुई आँकड़ा दोनो पार्टियां नही छू पा रही है, आप- 02 व अन्य की 03-07 सीटें बताकर सरकार बनाने में आप व अन्य के पाले में गेंद डाल दी है ,यानी यह दल जिसको समर्थन देंगे सरकार उसकी बन सकती है।
अगर जी न्यूज के एग्जिट पोल की माने तो कॉंग्रेस 35-40 सीटें लाकर अपने दम पर सरकार बनाती दिख रही है, वहीं भाजपा 36-30 व बसपा-02-03, अन्य 01-03 सीटे मिलती दिख रही है।फ़िलहाल ये एग्जिट पोल है और ये कितना सटीक बैठता है ये आने वाला 10 मार्च ही बतायेगा, परन्तु इससे इतना तो स्पष्ट है कि उत्तराखंड में कॉंग्रेस और बीजेपी की कड़ी टक्कर है अगर दोनों पार्टियों में से कोई भी सरकार बना ले तो ये कोई चमत्कार वाली बात नही है । अब ये देखने वाली बात होगी कि जनता जनार्दन किसको सत्ता का सिंहासन सौंपती है और किसको 5 साल सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड