Connect with us

उत्तराखंड

*अस्पताल में विवाद- इमरजेंसी में दो पक्षों में हुई मारपीट, हड़कंप*

उत्तराखंड में छेड़खानी की घटना के बाद राजधानी के दून अस्पताल की इमरजेंसी में देर रात विवाद के चलते बवाल मच गया। अचानक दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिससे स्थिति हाथ से निकल गई। मारपीट के दौरान डॉक्टरों और अन्य मरीजों के बीच हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, मामला अलग-अलग समुदायों के बीच छेड़खानी को लेकर विवाद से शुरू हुआ। एक पक्ष इमरजेंसी में अपना मेडिकल कराने आया, तभी दूसरा पक्ष भी वहां पहुंच गया और हंगामा करने लगा। डॉक्टरों ने स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाया, लेकिन फिर भी दोनों पक्षों के बीच लड़ाई जारी रही।

आखिरकार, अस्पताल की इमरजेंसी में फिलहाल एक पक्ष के लोगों का मेडिकल कराया गया है। इधर इस घटना ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय प्रशासन की स्थिति को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड