Connect with us

उत्तराखंड

जरा सी बात पर ले ली खुन्दक, पहले युवक का रस्सी से गला घोंटा ,फिर कुल्हाड़ी से दुकडे कर खेत में गाड़ दिया।

रुद्रपुर। शहर से लापता एक युवक को मौत के घाट उतारकर बिलासपुर नयी बस्ती के पास जमीन में गाड़ दिया था । पुलिस ने हत्या के मुख्य षड़यंत्रकारी को पकड़कर उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर , शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हत्या में तीन हत्यारोपितों की खोज के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप निवासी 25 वर्षीय अमित पुत्र अशर्फी लाल 28 फरवरी को आचानक लापता हो गया । जब ढूंढने पर भी अमित नही मिला तो उसकी मां मोहन देई ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस अमित की तलाश करने लगी । सीसीटीवी कैमरे के साथ ही लोगों से भी पूछताछ कर अमित की तलाश की गई । कार्यवाही के दौरान पुलिस सीसीटीवी फुटेज में अमित बुलेट सवार युवक के साथ जाते हुए दिखाई दे गया । पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि बुलेट वाला ट्रांजिट कैंप निवासी रोहित सरकार पुत्र विजय सरकार है।
तब पुलिस ने रविवार शाम को रोहित को पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की। तब रोहित ने अमित की हत्या की बात कबूल की। बताया कि अमित से उसको खुन्दक थी। अमित न उसकी पत्नी के सामने उससे गालीगलौज की, उंसके बाद उसने जान से मारने का प्लान बनाया और उसने अपने खानपुर,रामपुर निवासी दोस्त प्रकाश पुत्र कश्मीर सिंह के साथ नन्दू पुत्र सालेग्राम और गोविंद की साथ ले लिया । फिर 28 फरवरी को वह अमित को अपने साथ बिलासपुर नई बस्ती ले गया। फिर सबने मिलकर अमित के साथ शराब पी। बाद में उसका नायलॉन की रस्सी से गला घोंटा और फिर कुल्हाड़ी से कई वार करके बेरहमी से अमित की हत्या कर दी। फिर वहीं प्रकाश के घर से 300 मीटर की दूरी पर खेत में उसकी लाश दफन कर दिया।
थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैँप सुंदरम शर्मा ने बताया कि हत्यारोपित रोहित की निशानदेही पर सोमवार तड़के एसआई विजय सिंह, एसआई धीरज टम्टा, एसआई मनोज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ बिलासपुर, नई बस्ती गए और खेत में दफन शव बरामद किया। बताया कि चारों हत्यारोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व फरार तीनों आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड