Connect with us

उत्तराखंड

*किशोरी से दुराचार करने का आरोपी इस इलाके से गिरफ्तार*

उत्तराखंड में किशोरी से दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में आरोपी सात माह से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपना मकान बेच दिया और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, अब पुलिस की पकड़ में आ चुका है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर थाना पिरान कलियर में दिल्ली से प्राप्त जीरो FIR के आधार पर 7 मार्च 2024 को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी पर धारा 363, 366, 376/1, 354B, 506 IPC और 3/4 POCSO एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं। नाबालिक और महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद कलियर पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाई।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी और सर्विलांस तकनीक का इस्तेमाल किया। अंततः, आरोपी अनवार पुत्र शाहिद, निवासी म.न. 313 सेक्टर 23 संजय नगर, थाना मधुबन बापूधाम, जनपद गाज़ियाबाद को हापुड़, उत्तर प्रदेश से पकड़ने में सफलता हासिल की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड