Connect with us

नैनीताल

नंदा देवी महोत्सव की तर्ज पर 8 मार्च से 26वां फागोत्सव का आगाज, 8 से 19 मार्च तक होने वाले कार्यक्रम जारी

पर्यटन नगरी नैनीताल में इस बार 26वां फागोत्सव बड़े ही धूमधाम से आयोजित होने जा रहा है। रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने फागोत्सव 2022 को लेकर बताया कि इस वर्ष नंदा देवी महोत्सव की तर्ज पर फागोत्सव को भी मनाया जायेगा।

कहा 8 मार्च को तल्लीताल से रामसेवक सभा प्रांगण तक महिलाओं द्वारा होली का जुलूस निकाला जायेगा जिसमें सभी महिलाएं स्वांग बनकर हिस्सा लेंगी। 9 मार्च को 2 बजे से स्थानीय टोलीयो की प्रतियोगिता होगी। तथा इस दौरान अल्मोड़ा रानीखेत, भीमताल, ज्योलिकोट भवाली, हल्द्वानी व गेठिया की टीमें प्रतिभाग करेंगी। 12 मार्च को महिला बैठकी होली, 13 मार्च को रंग धारण व चीर बंधन,14 को स्कूली बच्चो की प्रस्तुति,15 को कुमाऊनी भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए अपूण भाषा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 16 को महिला पुरुष होली गायन,17 को बच्चो का स्वांग,होली जलूस बैठकी होली पुरुष व चीर दहन तथा 19 मार्च को छलडी। वही बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी फोटोग्राफी का आयोजन किया जाएगा। जिसमे हर कोई प्रतिभाग कर सकता है।

बवाड़ी ने कहा इस बार अल्मोड़ा,रानीखेत,भीमताल, हल्द्वानी,भवाली,गेठिया व स्थानीय महिला होल्यारों की टीमें फागोत्सव का हिस्सा रहेंगी जिसमें प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। जगदीश बवाड़ी ने कहा 8 से 19 मार्च तक चलने वाले फागोत्सव में स्कूली बच्चों की भी प्रतियोगिता होगी और अपनी भाषा,अपनी संस्कृति व अपनी बोली को संरक्षित करने के लिये कुमाऊनी भाषा में कवि सम्मेलन व वार्ता का भी आयोजन किया जायेगा।इसके अलावा फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी कराई जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल