Connect with us

देश

विधायक जी के गनरों ने कहा- सारी हेकड़ी दो मिनट में भुला दी जाएगी, गिरा-गिराकर पीटा जाएगा

यूपी के आगरा में विधायक के गनरों की दबंगई सामने आई है। छटीकरा थाना क्षेत्र जैंत के अंतर्गत स्टेट बैंक चौराहा वृंदावन रोड छटीकरा पर नो एंट्री के दौरान एक विधायक की गाड़ी में सवार गनरों ने बैरियर हटाते हुए ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता की। यही नहीं वे जबरन गाड़ी निकाल ले गए। विधायक के गनरो ने कहा सारी हेकड़ी दो मिनट में भुला दी जाएगी। गिरा-गिराकर पीटा जाएगा।

आरोप है कि विधायक के दोनों गनरों ने पुलिसकर्मियों पर भड़कते हुए अभद्रता कर दी। पुलिस के हैड कांस्टेबल ने कहा कि हाईकोर्ट के जज आने वाले हैं, जाम की स्थिति पैदा हो जाएगी। इसलिए बैरियर नहीं हटाए जाएंगे। लेकिन विधायक के गनर आगबबूला हो गए और बोले कि सारी हेकड़ी दो मिनट में भुला दी जाएगी। गिरा-गिराकर पीटा जाएगा।

इधर मौजूद राहगीरों ने भी गनरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विधायक के गनर मानने को तैयार नहीं हुए और जबरन नो एंट्री क्षेत्र से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को हड़काकर कार को निकाल ले गए। यातायात और जैंत पुलिस देखती रह गई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देश