Connect with us

देश

मांझा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल, एक युवक की ठोड़ी में आए 22 टांके

मंगलौर में चाइना मांझा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। इस घायल युवकों में से एक युवक की ठोड़ी कट गई। दोनो को राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर घायल युवक की ठोड़ी में 22 टांके आए हैं।

जानकारी के अनुसार दो युवक इमली रोड रुड़की रविवार को बाइक पर सवार होकर अपने घर से पुरकाजी जा रहे थे। इस दौरान सामने से अचानक पतंग का चाइनीज मांझा आ गया।जिसमे बाइक चला रहे युवक की ठोड़ी पर मांझा लगा तो वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरे। यह देख राहगीरों ने दोनो युवक को मंगलोर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर एक युवक की ठोड़ी में 22 टांके आए है जबकि पीछे बैठे युवक के मामूली चोटें आई हैं। मामले की सूचना युवकों के परिजनों को भी दी गई है सूचना मिलते ही युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देश