Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के विरोध में व्यापारियों का बाजार बंद का ऐलान*

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों ने 30 सितंबर को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति ने इस मुद्दे पर पत्रकार वार्ता आयोजित की, जिसमें व्यापारी हेम चंद्र बल्यूटिया ने स्पष्ट किया कि व्यापारी 9 मीटर सड़क चौड़ीकरण के लिए सहमत हैं।

हालांकि, जिलाधिकारी द्वारा 12 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के निर्देश के विरोध में व्यापारी एकजुट हो गए हैं। बल्यूटिया ने कहा कि इस निर्णय से व्यापारियों को नुकसान होगा और शहर के विकास में बाधा आएगी।

उन्होंने प्रशासन से अपील की कि व्यापारियों की बात सुनी जाए और 9 मीटर चौड़ीकरण की योजना पर पुनर्विचार किया जाए। यदि प्रशासन उनकी मांगों को नजरअंदाज करता है, तो 30 सितंबर को हल्द्वानी का बाजार बंद रहेगा।

समिति ने सभी व्यापारियों से एकजुट होकर इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की है, ताकि उनकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड