Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड- ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की गई जान*

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हुआ है। ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार की सुबह, ग्राम खूनसरा निवासी गंगाराम (48) पुत्र मोहन लाल, किच्छा सड़क पर पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे। शिव मंदिर के पास एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंगाराम को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गंगाराम ग्राम गोठा में गाड़ी चलाने का काम करते थे। शुक्रवार को उन्होंने अपने मालिक से पैसे लेकर घर से कपड़े लाने की बात कही थी, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। उनके परिजनों ने बताया कि वे दो दिनों से उनकी तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह पुलिस ने गंगाराम की दुर्घटना के बारे में जानकारी दी।

गंगाराम की पत्नी उन्हें 8 साल पहले छोड़कर चली गई थी, और उनके दो पुत्र—रौनक (14) और आकाश (12)—हैं। गंगाराम की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और परिवार के सदस्यों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड