Connect with us

उत्तराखंड

*कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा डॉक्टर प्रसना मिश्रा का लोक सेवा आयोग में चयन*

नैनीताल।  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की छात्रा एवं संविदा प्राध्यापक डॉक्टर प्रसना मिश्रा का चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान के पद पर हुआ है।

डॉक्टर मिश्रा ने बीए, एमए और पीएचडी कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से की है। उनकी पीएचडी का विषय “जेंडर बेस्ड डिस्क्रिमिनेशन इन डिजास्टर मैनेजमेंट: अ पॉलिसी इश्यू विद स्पेशल रेफरेंस टू साउथ एशिया” था। वे डीएसबी परिसर में संविदा के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं और वर्तमान में गढ़वाल एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल में रिसोर्स पर्सन के रूप में कार्य कर रही हैं।

काशीपुर निवासी डॉक्टर प्रसना ने 2018 में NET की परीक्षा पास की और 2021 में पीएचडी पूरी की।

डॉक्टर प्रसना की सफलता पर निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा, प्रो पदमसिंह, प्रो चित्रा पांडे, डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो ललित तिवारी, चीफ प्रॉक्टर प्री हरीश बिष्ट, प्रो आरसी जोशी, प्रो रजनीश पांडे, प्रो कल्पना अग्रहरी, डॉक्टर हिरदेश कुमार, डॉक्टर भूमिका प्रसाद, डॉक्टर मोहित रौतेला, कूटा अध्यक्ष, महासचिव डॉक्टर विजय कुमार, प्रो नीलू लोधियाल, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर संतोष कुमार, प्री अनिल बिष्ट, डॉक्टर पैनी जोशी, डॉक्टर उमंग सैनी, डॉक्टर दीपिका पंत, डॉक्टर सीमा चौहान, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, डॉक्टर युगल जोशी, और डॉक्टर रितेश साह ने खुशी व्यक्त की और डॉक्टर प्रसना को बधाई तथा मुबारकबाद दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड