Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड ने निकाली मरीज के तीमारदार की कार की हवा, हंगामा*

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज के डिस्चार्ज के दौरान तीमारदार के वाहन की हवा निकालने की घटना ने विवाद पैदा कर दिया है। नाराज तीमारदार ने इस पर विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

नैनीताल निवासी आर्यन को संक्रमण के कारण बीते बृहस्पतिवार को एसटीएच में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार शाम उन्हें डिस्चार्ज किया जाना था। परिजन उन्हें लेने के लिए कार से अस्पताल पहुंचे और कार को इमरजेंसी गेट के पास किनारे खड़ी कर दी। इसी बीच, सुरक्षा गार्ड ने उस वाहन की हवा निकाल दी, जिससे तीमारदार परेशान हो गए।

जब तीमारदार ने इस पर विरोध किया, तो सुरक्षा गार्ड ने नियमों का हवाला दिया। बाद में, जब मरीज को डिस्चार्ज किया गया, तो तीमारदार किसी तरह कार को वहां से ले जाने में सफल रहे।

एसटीएच के चिकित्साधीक्षक डॉ. जीएस तितियाल ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने इसे गलत बताते हुए कहा कि वह सुरक्षा गार्ड से पूछताछ करेंगे और भविष्य के लिए आवश्यक निर्देश देंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड