Connect with us

उत्तराखंड

*मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर इस जिले में विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में शनिवार को भी अवकाश*

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 14 सितंबर 2024 को अपरान्ह 02:00 बजे तक जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा (रेड एलर्ट) होने की संभावना है। इस समय जनपद के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हो रही है, जिसके कारण नदियों, नालों और गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की आशंका है।

इन परिस्थितियों को देखते हुए और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, 14 सितंबर 2024 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

हालांकि, विद्यालय परिसर में स्थित छात्रावासों में निवासरत छात्रों के लिए यह अवकाश लागू नहीं होगा। मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट को ध्यान में रखते हुए, शैक्षणिक संस्थाएं इस दिन ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करेंगी, ताकि छात्रों का शैक्षणिक कार्य निरंतर चलता रहे।

यदि किसी भी संस्थान द्वारा इस निर्देश का पालन नहीं किया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड