Connect with us

उत्तराखंड

हादसा: अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर दो बारातियों की मौत।

हरिद्वार: तीर्थ नगरी कनखल में रात के समय हाइवे पर खड़े दो बारातियों को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मथुरा उत्तर प्रदेश से एक बारात शुक्रवार शाम कनखल आई थी। बारात दिल्ली देहरादून हाईवे पर बने श्यामसुंदर भवन में ठहरी थी। रात के समय राजाबाबू वर्मा व महेश वर्मा निवासीगण चौक बाजार, भरतपुर गेट, थाना कोतवाली, जिला मथुरा देर रात करीब 12 बजे हाइवे किनारे खडे होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी देहरादून की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया क‌ि मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड