Connect with us

उत्तराखंड

*सीआरएसटी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस*

नैनीताल। सीआरएसटी इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत  शुरुआत की।

11 के छात्र मनीष तथा अंशू द्वारा गिटार पर मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा 12के छात्र कमल बिष्ट द्वारा  महान शिक्षाविद भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। कक्षा 11 के छात्र दिनेश सिंह द्वारा एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। विद्यालय के छात्रों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में केक काट कर शिक्षक दिवस को यादगार बनाया। विद्यालय के पूर्व छात्र सिटीहार्ट होटल के प्रोपराइटर प्रमोद पांडे ने बीते दिनों को याद करते हुवे, अपने शिक्षको के सम्मान में एक गाना प्रस्तुत किया।

अंत में प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा छात्रों को आज़ के दिन की प्रासंगिकता बताते हुवे, महान शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के विचारो को आत्मसात करने की बात कही। संचालन कक्षा 12 के छात्र कमल बिष्ट तथा 11 के छात्र दिनेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड