Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल में विधायक सरिता आर्य ने देश की रक्षा करने वाले सिपाहियों की कलाई पर बांधी राखी*

नैनीताल। बीजेपी महिला मोर्चा ने कंटोमेंट तल्लीताल में रविवार को सेना के जवानों को राखी बांधी।

इस दौरान विधायक सरिता आर्य ने कहा की सेना के जवान देश की रक्षा के लिय अपने अपने घर से दूर रहते हैं जिस कारण त्योहार में  उन्हें बहनों की कमी महसूस ना  हो व उनकी दीर्घ आयु के लिए उनके हाथों में राखी बांधी है।

सिपाही शैलेश यादव कहा की हम लोग हमेशा ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। आज सारी बहनो ने हमारी दीर्घ आयु के लिए राखी बांधी जिससे उन्हें अपने घर व बहनो का एहसास दिलाया है। इसके अलावा महिला मोर्चा ने  मल्लीताल कोतवाली,तल्लीताल चौकी में भी पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।

इस दौरान रीना मेहरा, दीपिका बिनवाल, आरती बिष्ट, सोनू साह, ममता कुमय्याँ , तारा राणा, नीतू जोशी, नीमा खुलबे, अमिता साह, कनिका रावत, तारा बोरा, चंद्रशेखर गारीवाल,राधा पांडे खोलिया, कृष्णा साह समेत अन्य महिलाएं  ने आर्मी के जवानों में शैलेश यादव, संजय कुमार, संजीव कुमार, अमोल उगरे, लावा विजी, विश्वजीत दास, ज्वाला, वृंदावन अधिकारी, सिमरन जीत, हर्षसिमरन समेत तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा, मल्लीताल कोटवाल हरपाल सिंह,पीएस रौतेला, प्रेम बल्लभ छिमवाल,अनूप सिंह, ललित राम, योगेश कुमारआदि को राखी  बांधी।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड