Connect with us

उत्तराखंड

रुपए, यूएस डॉलर और अन्य करंसी वाला पर्स गुम, मल्लीताल पुलिस ने चुटकी में निकाला ढूंढ।

नैनीताल।अमरालय के पास गार्डन हाउस मल्लीताल निवासी चेतन बिष्ट अपने घर में मजदूरों से कार्य करा रहे थे। इसी दौरान उनके घर में उनके मित्र रितेश जोशी आए। शाम करीब चार बजे उनका घर पर उपरी मंजिल पर रखा हुआ पर्स गुम हो गया। काफी तलाश करने के बावजूद पर्स नहीं मिला। बता दें पर्स में ₹4000 रुपए, 70 यूएस डॉलर (कीमत ₹5,600) तथा 1,000 Colones(costarica currency-कीमत ₹2,000 लगभग), ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड था। पर्स गुम होने पर उनको घर पर कार्य कर रहे मजदूरों पर शक हुआ। इस दौरान उन्होंने मजदूरों से पूछताछ की परंतु कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इधर उन्होंने कोतवाली पर इस में मामले की सूचना दी। उप निरीक्षक हरीश सिंह व कांस्टेबल तारा कंबोज, महेश द्वारा मौके पर जाकर सभी मजदूरों से अलग-अलग पूछताछ की गई। इस दौरान समस्त सामान पर्स सहित बरामद कर उनके सुपुर्द किया गया। जिसके बाद नैनीताल पुलिस के इस कार्य की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड