Connect with us

उत्तराखंड

सोशल मीडिया में किशोरी की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया में किशोरी की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला है।

बता दें 24 फरवरी को थल क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। इस दौरान बताया गया कि उसकी नाबालिग बेटी के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो एक व्यक्ति व्हाट्सप ग्रुपों में वायरल कर रहा है। इससे उसकी और उसकी बेटी छवि धूमिल हो रही है। इस पर पुलिस अधिकारियों ने थानाध्यक्ष हिमांशु पंत के नेतृत्व में टीम गठित की। साइबर सैल की मदद से टीम ने मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ बाबू को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 54(डी), 509, 384, 67(ए)/67(बी) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। टीम में साइबर सैल प्रभारी प्रियंका इजराल, एसआई बसंत बल्लभ पंत, कांस्टेबल गोविंद राम, निर्मल विश्वकर्मा, बृजेश नयाल, मनोज कुमार शामिल रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड