Connect with us

नैनीताल

महाशिवरात्रि पर आदि कैलाश में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब , भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो उठे धरती आकाश। ।

नैनीताल: आदि कैलाश मंदिर समिति अध्यक्ष गुमान सिंह संभल ने कहा कि तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद आदि कैलाश में भक्तों की उमड़ी अपार भीड़ से मेला आयोजक बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने मेला अधिकारी प्रतीक जैन समेत मंदिर समिति के पदाधिकारी , सदस्य व श्रद्धालुओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस बार की परिस्थितियां प्रतिकूल थी। जिन्हे अनुकूल कर पाना आसान नहीं था। मगर महादेव के आशीर्वाद से सभी धार्मिक आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुए और श्रद्धालुओं के सैलाब ने आदि कैलाश की आस्था को शिखर तक पहुंचा दिया। जिस कारण क्षेत्रवासी भी बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में मेले को भव्य रूप दिया जाएगा और राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किए जाने के प्रयास किए जाएंगे। मंदिर समिति अध्यक्ष गुमान सिंह संभल ने कहा कि इस बार एक ओर चुनावों को लेकर पाबंदियां थी तो दूसरी ओर कोविड की बंदिशें थी। साथ ही मार्ग की अलग समस्या थी। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ना गहरी आस्था का प्रतीक है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल