Connect with us

उत्तराखंड

*कुविवि के कुलपति प्रो. रावत समेत प्रख्यात शिक्षाविद् व व्यवसायी बने सीआरएसटीइंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के सदस्य*

 उत्तराखण्ड शासन द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो दीवान एस रावत समेत   पूर्व कुलपति आई. आई. टी  रुड़की प्रो पी. के पांडे, पूर्व चैयरमैन कूर्मांचल नगर सहकारी,बैंक. लिमिटेड़ नैनीताल आलोक साह, तथा प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो शेखर पाठक को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य के रूप मे नामित किया गया है। इस आशय का जिलाधिकारी नैनीताल को संबोधित अपर सचिव उत्तराखंड शासन का पत्र विद्यालय को प्राप्त हो गया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे तथा प्रबंध समिति के सदस्य आलोक साह ने आज  कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में कुलपति से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें शासन से प्राप्त पत्र सौंपा। कुलपति ने आस्वस्त किया कि वो विद्यालय को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने बताया कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी नैनीताल होते हैं तथा चार सदस्य शासन से मनोनीत किए जाने का प्रावधान है।

विवरण

डॉ पी के पांडे- पूर्व कुलपति आई आई टी रुड़की, पूर्व निदेशक बी. आई.एस भीमताल.

आलोक साह- पूर्व डी.जी .एम .स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पूर्व मुख्य कार्य कारी अधिकारी एसबीआई शिकागो (u.s.a,), पूर्व अध्यक्ष के.एन.एस.बी  नैनीताल।

पद्मश्री शेखर पाठक- इतिहासकार एवं पूर्व प्राध्यापक कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, हिमालयी राज्य उत्तराखंड को समझने के लिए प्रसिद्ध अस्कोट, आराकोट अभियान के संस्थापक।

कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, प्रो दीवान एस रावत- दिल्ली विश्वविद्यालय के युवा प्रोफेसर के रूप में पदार्पण ,,उत्तराखंड मूल के अंतराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध शिक्षाविद् एवं प्रेरणास्रोत।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड