Connect with us

उत्तराखंड

पुलिस की नाक के निचे बना जुआरियों का अड्डा , दिनभर बेधड़क जुए का खेल।

नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल का डीएसए मैदान वर्ष भर अनेको प्रतियोगिताओं के लिए प्रचलित है ।जहां की क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं चलती है। वही आजकल मैदान को जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया है

जुआरी अलग-अलग ग्रुपों में मैदान के आसपास दस बारह की संख्या में बैठकर दिनभर जुआ खेलते हैं।नगर के सभी नागरिको, बच्चे, बूढ़े ,जवानों की नजर इन जुआरियों पर पड़ती है , खेल के मैदान में छोटे बच्चे, युवतियां ,युवक इत्यादि भी अभ्यास करते चूंकि नैनीताल एक जाना माना पर्यटन स्थल भी तो स्वाभाविक की जुआरियों का ये मंज़र पर्यटको की नज़र से भी अछूता नही रहा होगा ।परन्तु ये जुए के खिलाडी दिनभर बेधड़क ताश की गड्डी में बेगम बादशाह ढूंढते रहते ।परंतु अभी तक पुलिस की नज़र इनपर नही पड़ी कमोबेश इसके की यहां से महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है व लगभग 200 मीटर की दूरी पर मल्लीताल कोतवाली स्थित है ,परंतु अभी तक पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों की नजर ये जुए खिलाड़ी अछूते ही है ।सभासद व खिलाडी मनोज साह जागती के साथ खेल प्रेमियों ने इसकी कड़ी आलोचना की है व सख्त कार्यवाही करने की मांग की उन्होंने बताया कि इससे नगर की छीटे बच्चो व छवि पर गलत असर पड़ रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड