Connect with us

उत्तराखंड

*……..जब खुद चाय बनाने लगे सीएम धामी, पर्यटकों ने भी ली चाय की चुस्की*

नैनीताल। गत दिवस अपने नैनीताल प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

इस दौरान कार्यकर्ता हरीश राणा ने मुख्यमंत्री को पिछले नैनीताल प्रवास के दौरान मैदान के पास चाय की दुकान स्वामी दीवान राम के निधन की सूचना दी। हरीश राणा ने बताया कि इस दुकान पर मुख्यमंत्री काफी देर मौजूद रहे और खुद चाय बनाकर पर्यटकों को भी पिलाई और पर्यटन व्यवस्था का फीडबैक भी लिया था। जैसे ही मुख्यमंत्री जी को दीवान राम के निधन का समाचार मिला तो आज सुबह वह फिर से उसी चाय की दुकान पर जाकर दीवान राम के परिजनों से मिलने पहुंचे।

दीवान राम के पुत्र सन्तोष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने खुद चाय भी बनाई और परिजनों का हाल चाल भी जाना। वह मुख्यमंत्री के इस प्रकार उनकी छोटी सी दुकान पर पहुंचने से काफी प्रभावित हुए। यहां पर यह बात काफी देखने लायक है कि मुख्य मंत्री निजी समय में से समय निकालकर जनभावनाओं से जुड़े मुद्दों की भी चिंता करते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड