Connect with us

उत्तराखंड

बीड़ी पांडे पु. अस्पताल के चीफ फार्मेसिस्ट डीके डालाकोटी सेवानिवृत्त, स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई।

नैनीताल । बी डी पांडे पुरुष चिकित्सालय में कार्यरत चीफ फार्मेसिस्ट डी के डालाकोटी 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए । इस अवसर चिकित्सालय सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया व उन्हें डीके डालाकोटी को भावभीनी विदाई दी गयी।

इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 के एस धामी ने चीफ फार्मेसिस्ट डालाकोटी की कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा व लगन की समस्त स्टाफ को प्रेरणा लेनी चाहिए ।  समारोह को वरिष्ठ फिजिशियन डॉ0 एम एस दुग्ताल, डॉ0 आर के वर्मा, डॉ0 वी के मिश्रा,,  डॉ0  मोनिका कांडपाल, मैट्रन शशिकला पांडे, प्रभारी चीफ फार्मेसिस्ट एच डी जोशी, फार्मेसिस्ट डी एस गंगोला,श्री चुनेरा ,प्रधान सहायक हिमांशु जोशी आदि  ने सम्बोधित किया व संचालन चीफ फार्मेसिस्ट आई के जोशी ने किया ।  समस्त चिकित्सा स्टाफ ने सम्बोधन के बाद सेवानिवृत्त डीके डालाकोटी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर डी के डालाकोटी ने अपने सेवाकाल के अनुभव भी साझा किए । साथ ही स्टाफ से प्राप्त सहयोग व स्नेह के प्रति आभार व्यक्त किया । विदाई समारोह में चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड