Connect with us

उत्तराखंड

13 मार्च से सरोवर नगरी में होली महोत्सव की धूम, परम्परागत खड़ी व बैठकी होली रहेंगी मुख्य आकर्षण।

अलीका अली।

नैनीताल ।सरोवर नगरी में नाट्य संस्था युगमंच के 26वें होली महोत्सव की तैयारी शुरू, आयोजन की रूपरेखा निर्धारित करने के किये बैठक का आयोजन।


सोमवार को नयना देवी मंदिर सभाकक्ष में अमर उदय ट्र्स्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक में अमर उदय ट्रस्ट ,नैनीताल समाचार, शारदा संध , नैना देवी ट्रस्ट ,नैनी महिला जागृति संस्था के प्रतिनिधियों विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि
होली महोत्सव 13 मार्च से शुरु होकर 19 मार्च तक चलेगा । जिसमें विभिन्न होली के कार्यक्रम किये जायेंगे , जिनमे रंगो की बौछार,बैठकी होली, महिला होली , पार्वतीय कुमाउनी होली, खड़ी होली का आयोजन किया जाएगा।


13 मार्च को रँगवाली एकादशी पर अपराह्न 1 बजे नयना देवी मंदिर प्रांगण में खड़ी होली व 3 बजे रामलीला मंच पर खड़ी व महिला होली का आयोजन किया जाएगा साथ ही होलियारों को सम्मानित भी किया जाएगा। 14 मार्च और 15 मार्च को शाम 6 बजे से शारदा संघ में कुमाऊं की परंपरागत बैठकी होली प्रस्तुति की जाएगी ,16 मार्च को नैनीताल समाचार के प्रांगण में 12 बजे से बैठकी होली और सम्मान समारोह होगा, 19 मार्च को छलड़ी के दिन शारदा संघ से सुबह 10 बजे होली जुलूस होना तय हुआ है। इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी ज़हूर आलम ,चंद्र लाल साह, देवेन्द्र बिष्ट,मंजू रौतेला ,दिनेश उपध्याय ,नविन बेगाना, मनोज कुमार,राजेंद्र लाल साह, डी के शर्मा ,जीतेन्द्र बिष्ट, पवन कुमार ,हिमांशु पाण्डे आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड