Connect with us

उत्तराखंड

महामहिम राज्यपाल ने अलका मित्तल को ओएनजीसी की प्रथम महिला अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी।

देहरादून।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) से सोमवार को राजभवन में ओएनजीसी की अध्यक्ष अलका मित्तल तथा कार्यकारी निदेशक विजय राज ने शिष्टाचार भेंट की ।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) ने अलका मित्तल को ओएनजीसी की प्रथम महिला चेयरपर्सन बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महामहिम ने कहा कि श्रीमती मित्तल की उपलब्धि समस्त देश भर की महिलाओं के लिए प्रेरणा है,आशा है कि उनके नेतृत्व में ओएनजीसी सफलता के नए आयाम हासिल करेगी ,राज्यपाल ने ओएनजीसी द्वारा राज्य में किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना की ,उन्होंने कहा कि आशा है कि ओएनजीसी उत्तराखंड के पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को प्रोत्साहन व पर्यावरण संरक्षण के लिए अहम भूमिका निभायेगी । महिला सशक्तीकरण तथा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना आवश्यक है | राज्यपाल ने कहा कि हिमालय की स्वच्छता, राज्य की नदियों के पुनर्जीवीकरण, राज्य की सांस्कृतिक विरासत के सौन्दर्यीकरण तथा संरक्षण में ओएनजीसी जैसे बड़े सार्वजनिक निगमों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है | अलका मित्तल ने राज्यपाल को बताया कि ओएनजीसी द्वारा राज्य में मधुमक्खी पालनके माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी विभिन्न कार्य किये जा रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड