Connect with us

उत्तराखंड

30 बूथों पर 4326 के लक्ष्य के सापेक्ष 1364 नौनिहालों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की

स्वास्थ्य महकमे की ओर से पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत नगर के 30 बूथों पर 4326 के लक्ष्य के सापेक्ष 1364 नौनिहालों (शून्य से पांच वर्ष) को पोलियो की खुराक पिलाई गई। अब छूट चुके बच्चों को स्वास्थ्य कर्मी सोमवार से लेकर शनिवार तक अब घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगें।

अभियान के मुख्य प्रभारी तथा बीडी पांडे महिला अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. संजीव खर्कवाल तथा अभियान के मुख्य पर्यवेक्षक दिनेश चंद्र पांडे ने बताया 26 आशा वर्कर्स, 10 आईसीडीएस तथा 24 अन्य विभागीय कर्मी जुटे रहे। विभाग की ओर से 4326 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन इन बूथों पर केवल 1364 बच्चे की पोलियों की खुराक पीने पहुंचे।

डॉ. संजीव खर्कवाल के मुताबिक नगर के सूखाताल, एटीआई, नारायणनगर, सैनिक स्कूल, जुबली हाल, बारापत्थर, गार्डन हाउस, नर्सरी स्कूल, अपर माल, बीडी पांडे , स्टाफ हाउस, रायल होटल, फ्रीमैंशन, कैलाखान, प्राईमरी कैंट स्कूल, गुफा महादेव, हरीनगर, निर्मला कान्वेंट, शेरवुड, एनसीसी दफ्तर, पुलिस हास्पिटल, बिड़ला चुंगी, मंगावली, रैमजे अस्पताल, चिडिय़ाघर, सात नंबर रामलीला मैदान, ब्रेसाइड तथा निशांत स्कूल के साथ ही तीन ट्रांजिट बूथ रिक्शा स्टैंड मल्लीताल, तल्लीताल बस स्टेशन तथा रिक्शा स्टैंड तल्लीताल बनाए गए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड