Connect with us

उत्तराखंड

उपलब्धि: हेमलता कबडवाल का नाम चैंपियन बुक आँफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

मौजूदा दौर में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता का लोहा मनवाया है। वे आत्मविश्वास से भरपूर है। संयम व धैर्य की प्रतिमूर्ति है तो इरादे भी मजबूत व बुलंद है। स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रही आज की नारी ने अपनी काबिलियत के दम पर हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में कामयाबी पाई है। सामाजिक कुरीतियों के दायरे से आगे आज की नारी सफलता के कीर्तिमान गढ़ रही है।

एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की MFA की छात्रा हेमलता कबडवाल का नाम चैंपियन बुक आँफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।उन्होंने तय समय में सर्वाधिक संख्या में लोक कला एपण बनाने पर यह रिकॉर्ड बनाया है। 9 फरवरी को ‌यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हुआ है। वह एसएसजे में एमएफए की छात्रा हैं और मुक्तेश्वर की रहने वाली हैं। उनका नाम इस रिकॉर्ड में दर्ज होने पर उनके परिचितों, परिजनों व शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड