Connect with us

उत्तराखंड

सगाई के बाद अचानक प्रेमी जोड़ा हुआ लापता, पिता ने युवक पर अपहरण का लगाया आरोप

नैनीताल में सगाई के बाद अचानक प्रेमी जोड़ा लापता हो गया। युवती के परिजनों ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है, लेकिन शादी तय होने के बाद एकाएक दोनों का लापता हो जाना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के एक युवक का कोटाबाग निवासी युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों की ओर से इसका विरोध किया गया, लेकिन दोनों की जिद के आगे परिवार राजी हो गए। इसके बाद पिछले महीने शादी तय कर सगाई की रस्म पूरी कर ली गई। इस बीच दोनों पक्षों में विवाह को लेकर तैयारियां शुरू हुईं, लेकिन बीती 19 फरवरी को एकाएक युवती व युवक लापता हो गए। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद गुरुवार को युवती के पिता मल्लीताल कोतवाली पहुंचे।

उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। इसमें आरोप लगाया कि उनकी पुत्री को युवक भगाकर ले गया है। यह भी कहा कि वर्तमान में वह युवक के घर पर ही रह रही है। युवती के परिजनों की ओर से विवाह किए जाने की बात कही गई तो उन्हें धमकियां देना शुरू कर दिया गया। युवती के पिता के अनुसार भविष्य में उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो, इसके लिए वह कानूनी तौर पर विवाह करना चाहते हैं। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि फिलहाल युवती की फोटो समेत अन्य विवरण मांगा गया है। इसके बाद खोजबीन की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड