Connect with us

उत्तराखंड

सीएम धामी का हरीश रावत से पलटवार कहा- फेस सेविंग के लिए हरदा कर रहे बेवजह की बयानबाजी

सरोवर नगरी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मां नयना देवी मंदिर पहुंच मां के दर्शन किए। इस दौरान धामी ने जीत की मन्नत मांगी। धामी ने कहा अबकी बार भाजपा सरकार 60 के पार सीट लगेगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कशते हुए कहा रावत को आभास हो गया है कि वह हार रहे है। जिसके चलते वह फेस सेविंग के लिए EVM व पोस्टल बैलेट पर सवाल उठा रहे है।

इधर धामी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड समर्थन से 60 से अधिक सीटें जीतेगी। कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, इसके बाद भी संगठन ने अनुशासित होकर चुनाव लड़ा। भितरघात की कोई शिकायत नहीं है। कहा भाजपा ने पूर्व में भी कार्य किए गए और भविष्य में भी पार्टी लगातार कार्य करेगी। इस मौके पर भाजपा की नैनीताल की प्रत्याशी सरिता आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश आर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, दयाकिशन पोखरिया, नितिन कार्की, उमेश गड़िया, मोहित रौतेला, अनिल डब्बू, रोहित भाटिया, भूपेंद्र बिष्ट, विश्वकेतु वैद्य, हरिश राणा समेत अन्य थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड