Connect with us

उत्तराखंड

*मुख्यमंत्री ने किया महादेव मंदिर प्रांगण में लगने वाले वार्षिक मेले का शुभारंभ*

खटीमा। महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर पहुंचकर मंदिर प्रांगण में लगने वाले वार्षिक मेले का शुभारंभ किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बनखंडी महादेव की आराधना करते हुए उत्तराखंड वासियों एवं प्रदेश के लिए समृद्धि की कामना महादेव से की। गौरतलब है कि  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बनखंडी महादेव में बहुत श्रद्धा है जिसके चलते गए मुख्यमंत्री धामी बनखंडी महादेव के दर्शन करने के लिए अक्सर चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर जाते भी रहते हैं। एक सप्ताह का भारत नेपाल सीमा पर शिव मंदिर परिसर में लगने वाले मेले का उद्घाटन किया ।

इस अवसर सीएम के साथ भाजपा कार्यकारिणीसदस्य रमेश चंद जोशी रामु,  वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सिंह बिष्ट, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व मनोज तिवारी, अधिवक्ता बिक्रम सिंह धामी, अधिवक्ता हरीश दौढियाल,  हिमांशु बिष्ट, भाजपा के सभी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड