Connect with us

उत्तराखंड

क्रिकेट- नैनीताल जू, मेहरोड़ा इलेवन और स्नो वॉरियर जीते

नैनीताल। डीएसए मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 के तीन लीग मुक़ाबले खेले गए ।

पहला मैच नैनीताल जू एवं सिटी इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें नैनीताल जू ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच करेलीखेत सुपर किंग एवं मेहरोड़ा इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें मेहरोड़ा इलेवन ने जीत दर्ज की।

तीसरा मैच एफसीसी नैनीताल एवं स्नो वॉरियर के मध्य खेला गया जिसमें स्नो वॉरियर ने जीत दर्ज की। आयोजक सचिव मोहित आर्या ने बताया कि प्रतियोगिता का लाइव स्कोर ऑनलाइन क्रिक हिरोज में देखा जा सकता है।

निर्णायक सौरव रावत, वीरेंद्र बिष्ट, प्रमोद कुमार, संजय बर्गली, हरीश आर्या, मोहित रौतेला रहे। संचालन अभिषेक आर्या ने किया। स्कोरर मोहित बिष्ट रहे।

इस दौरान हरीश राणा मोहित शाह, मुकेश कुमार, पंकज मेहता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड