Connect with us

उत्तराखंड

*निजी स्कूल की वाइस प्रि‌ंसिपल ने दो युवकों पर लगाया छेड़छाड़ और धमकाने का आरोप, मुकदमा*

काशीपुर। यहां एक निजी स्कूल की वाइस प्रि‌ंसिपल ने दो लोगों पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आवास विकास निवासी निजी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल की ओर से पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा गया है कि वह 27 जनवरी की रात करीब 9 बजेपति के साथ दवाई लेने केवीआर अस्पताल जाने के लिए अपने घर से निकली। इस बीच उन्होंने वाहन निकालने के लिए पीछे खड़े कार चालक को गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वह अभद्रता पर उतारू हो गए। आरोप है कि कार सवार अंकित पुत्र बलबीर निवासी शुगर फैक्ट्री, आवास विकास, काशीपुर और कल्लू पुत्र अज्ञात ने उन्हें गाली देते हुए गाड़ी को आगे बढ़ाने से मना कर दिया।

यह भी आरोप है कि जब गाली गलौज का विरोध किया गया तो आरोपी वाहन से उतर आए और छेड़छाड़ करने लगे। पति ने जब बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने तमंचा और डंडा निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। शोरगुल होने पर मोहल्लेवासियों के एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गए। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड